Hare Madhav

satguru parv

Satguru Parv

यदि गहनता से चिंतन करें, तो हमारे चारों ओर अनेक सवालों का घेराव है, जिनका उत्तर अनंत रहस्य गूढ़ता का विषय है।
सूर्य को प्रकाश कौन देता है? फूलों में खुशबू कौन भरता है? सीपी के अंदर स्वाति बूंद को मोती कौन बनाता है? कौन है जो मृग की नाभि में कस्तूरी रखता है? सम्पूर्ण जीव जगत में प्राण कौन भरता है? कौन जीवात्मा के अंतर परम अमृत कोष को रखता है?
इन सभी प्रश्नों के आगे ज्ञानी-विज्ञानी जन भी घुटने टेक चुके हैं। अवश्य ही एक अचल व्यापक सत्ता है जो सृष्टि के कण कण को चला रही है।


सृष्टि के समस्त जीव आतम हरे माधव परम पिता की संतान हैं पर अपने प्रारब्ध के अधीन हो वे असलता को भुला काल माया के गलतान में पड़ चौरासी में गोते खा रहे हैं।

 

Satsang
Darshan
Amritvachan
Shobhayatra
Game Zone

Satsang

Satguru Darshan

Satguru Amritvachan

Shobhayatra

Sojhi Mela

Game Zone

जब से परमात्मा ने सृष्टि की रचना की है, तब से ही एक ही अचल व्यापक विधान है कि जब तक इन जीवात्माओं को पूर्ण कामिल पुरुख की दरगाही संगति प्राप्त नही होती तब तक आतम ठौर नही पाती और जनम मरण का पीड़ादायक सिलसिला चलता रहता है। इस काल माया के चक्र से जीवात्माओं को मुक्त करा, उसे हरे माधव प्रभु में एकाकार कराने का परम व्यापक सामर्थ्य केवल भजन सिमरन के भंडारी हरिराया सतगुरु में ही है अन्य किसी में नहीं, जो जीवों को काल की व्याधियों से उबार उनके अंतर रखे गुप्त परम अमृत आनंद कोष को प्रगट करके उस अचल व्यापक सत्ता के शाहूकार हरे माधव साहिब में लीन कर देते हैं। ऐसे अमृत रूप हरिराया सतगुरु की पावन सोहबत में आतम को रंगाने व बलिहार जाने का महान पर्व है सतगुरु पर्व।


हरिराया सतगुरु की पावन सोहबत में अलौकिक रुहानी निधियाँ अनायास ही बरसती हैं, आवश्यकता है कि जीव आतम सुपात्र बन,उन के श्रीवचनों को अंतःकरण में उतारें, श्रीचरणों की सेवा-बंदगी में प्रीत बिठाये। इससे जीव आतम का जीवन नवचेतना, सकारात्मकता व आनंद से भर उठता है व राह-ए-रूहानी रोशन हो जाती है।